Friday, August 19, 2011

मेरा भारत आज बहुत परेशान है


मेरा भारत आज बहुत परेशान है
क्यूकी खुदा कुछ ज्यद्याही महेरबान है

जंगले के शेर है पिंजरों में बंध
और नालियों के चूहे पहेलवान है
...मेरा भारत आज बहुत परेशान है

बईमानोको नसीब है जग की सारी सुख सुविधा
इमानदार की नींद महेंगाई से हराम है
...मेरा भारत आज बहुत परेशान है

रैलियों में फिरकर मांगे जाते है वोट
फिर पांच साल तक आराम ही आराम है
...मेरा भारत आज बहुत परेशान है

समाज सेवा के नाम पर भरी जाती है जेबे
और दो वक़्त की रोटी भी कहा मेहनतकस के नाम है
...मेरा भारत आज बहुत परेशान है

अब शायद जागेगा मेरा दोस्त, आम आदमी
क्युकी अब दाव पे लगी भारत की आन है
...मेरा भारत आज बहुत परेशान है
- निर्जीव